UP Board Class 10: Solved Hindi Questions
UP Board 2019
Here are some questions that will help you score better in the board exam.

These questions are based on previous exam papers and specially prepared for the students to boost their marks in the subject.
Hindi being one of the most important subjects, helps you gain good scores resulting in a higher percentage. 

Practice these questions to enhance the skill in the subject.

बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न 1. इनमें से कोई एक कथन सत्य है, उन्हें पहचानकर सही उत्तर दें?
(A) जैनेन्द्र कुमार मुख्यतः नाटककार हैं।
(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल निबन्ध, समालोचना और इतिहास-लेखन के लिए प्रसिद्ध हैं।
(C) डॉ. हजारीप्रसाद द्विवेदी कवि एवं कहानीकार हैं।
(D) गबन, रंगभूमि जयशंकरप्रसाद जी के उपन्यास हैं।

उत्तरः (B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल निबन्ध, समालोचना और इतिहास-लेखन के लिए प्रसिद्ध हैं।

प्रश्न 2. निम्न में से एक कथन सही है, उसे पहचानकर उत्तर दें?
(A) रामचन्द्र शुक्ल महान् नाटककार के रूप में प्रसिद्ध हैं।
(B) ममता जयशंकर प्रसाद का प्रसिद्ध नाटक है।
(C) भारतीय संस्कृति निबन्ध के लेखक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद हैं।
(D) स्कन्दगुप्त प्रेमचन्द्र का प्रसिद्ध उपन्यास है।

उत्तरः (C) भारतीय संस्कृति निबन्ध के लेखक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद हैं।

प्रश्न 3. इन कथनों में एक कथन सत्य है, उसे पहचानकर सही उत्तर दें?
(A) डॉ. श्यामसुन्दर शुक्ल महान् नाटककार के रूप में प्रसिद्ध हैं।
(B) डॉ. लक्ष्मीसागर वार्ष्णेय नाटककार थे।
(C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल निबन्धकार थे।
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एकांकीकार थे।  

उत्तरः (C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल निबन्धकार थे।

प्रश्न 4:   निम्नलिखित कथन में एक सत्य है, पहचानकर सही उत्तर का चयन करें?
(A) मुंशी प्रेमचन्द्र एक अच्छे उपन्यासकार थे।
(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल एक अच्छे कवि थे।
(C) गुलाबराय एक अच्छे नाटकार थे।
(D) हरिभाऊ उपाध्याय एक अच्छे कहानीकार थे।

उत्तरः (A) मुंशी प्रेमचन्द्र एक अच्छे उपन्यासकार थे।

प्रश्न 5: सही कथन पहचान कर उसका सही उत्तर दे।
(A) आचार्य चतुरसेन शास्त्री ने कई संस्मरण तथा रेखाचित्र लिखे हैं।
(B) उपेन्द्रनाथ 'अश्क' प्रसिद्ध कहानी लेखक हैं।
(C) डॉ. रामविलास शर्मा जीवनी-साहित्य के प्रसिद्ध लेखक हैं।
(D) बाबू गुलाबराय एक उपन्यासकार थे।

उत्तरः  (C) डॉ. रामविलास शर्मा जीवनी-साहित्य के प्रसिद्ध लेखक हैं।


अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 6. निम्नलिखित 'भाषा योगवाशिष्ठ' के लेखक का नाम लिखिए।
उत्तरः 'भाषा योगवाशिष्ठ' के लेखक का नाम रामप्रसाद निरंजनी है।

प्रश्न 7. भारतेन्दु युग के दो लेखकों का नाम बताएं?
उत्तरः भारतेन्दु युग के दो लेखक के नाम 
1. बालकृष्ण भट्ट 
2. प्रतापनारायण मिश्र

प्रश्न 8. निम्नलिखित में से 'उसने कहा था' किस विधा की रचना है।
उत्तरः 'उसने कहा था' कहानी विधा की रचना है।

प्रश्न 9. निम्नलिखित में गद्य-साहित्य का विविध रूपों में विकास किस काल में शुरु हुआ?
उत्तरः गद्य-साहित्य का विविध रूपों में विकास आधुनिककाल में हुआ।

प्रश्न 10. निम्नलिखित कहानीकारों में द्विवेदी युग के दो कहानीयों के नाम लिखिए। 
उत्तरः द्विवेदी युग के दो कहानीकार हैं-
(A) जयशंकरप्रसाद 
(B) मुंशी प्रेमचन्द्र