UP Board 2019 Class 10, Try This Model Question Paper For Hindi to Score Better
UP Board 2019
Here is the Unsolved Modle Paper for Hindi that will help you score better in the board exam.

These questions are based on previous exam papers and specially prepared for the students to boost their marks in the subject.
Hindi being one of the most important subjects, helps you gain good scores resulting in a higher percentage. 

Try solving these questions to enhance the skill in the subject.



                                                          मॉडल पेपर यूपी बोर्ड 10
 
प्रश्न 1. निम्न में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए-
(
क) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी श्रेष्ठ संस्मरण लेखक हैं।
(ख) ‘तारसप्तक’ का सम्पादन सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन “अज्ञेय” ने किया है।
(ग)  ‘गुनाहों का देवता’ उपन्यास के लेखक प्रेमचन्द्र हैं।
(घ)  गुलाबराय प्रसिद्ध कवि हैं।
 
प्रश्न 2. निम्न में से सही कथन को पहचानिए, और उत्तर दीजिए?
(
क) गुलाबराय उच्च कोटि के कहानीकार थे।
(ख) डॉ. लक्ष्मीसागर वार्ष्णेय हिंदी के सुप्रसिद्ध समीक्षक और उच्चकोटि के निबन्धकार थे।
(ग) ‘चांद और टूटे हुए लोग’ धर्मवीर भारती का प्रसिद्ध उपन्यास है।
(घ) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी प्रसिद्ध नाटककार थे।
 
प्रश्न 3.  द्विवेदी युग के किन्हीं दो महत्त्वपूर्ण लेखकों के नाम लिखिए?
 
प्रश्न 4. निम्नलिखित में से शुक्ल युग के एक प्रमुख गद्य-लेखक/ निबन्धकारों के नाम लिखिए?
 
प्रश्न 5. भक्तिकाल के किसी एक कवि का नाम अथवा रीतिकाल की प्रमुख विशेषताओं पर संक्षेप में प्रकाश डालिए?
 
प्रश्न 6. दिए गए गद्यांशों में से किसी एक को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसके आधृत प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 
                                                        मित्रबंधु

हम लोग कच्ची मिट्टी की मूर्ति के समान रहते हैं, जिसे जो जिस रूप का चाहे उस रूप का करें- चाहे राक्षस बनावे, चाहे देवता। ऐसे लोगों का साथ करना हमारे लिए बुरा है जो हमसे अधिक दृढ़ संकल्प के हैं, क्योंकि हमें उनकी हर एक बात बिना विरोध के मान लेनी पड़ती है। पर ऐसे लोगों का साथ करना और बुरा है, जो हमारी ही बात, को ऊपर रखते है क्योंकि ऐसी दशा में न तो हमारे ऊपर कोई दबाव रहता है, और न हमारे लिए कोई सहारा रहता है।
 
(क) निम्नलिखित गद्यांश के पाठ व रचायिता को नाम लिखिए?
(ख) दिए गए गद्यांश में व्यक्ति समाज में किस अवस्था में प्रवेश करता है ?
(ग)  गद्यांश के अनुसार हमें किन लोगों का साथ करना चाहिए ?
 
प्रश्न 7. दिए गए पद्यांशों की व्याख्या, सन्दर्भ व विशेषताएं लिखिए?
 
                                                                    सूरदास
  
चरन-कमल बंदौं हरि राइ।
जाकी कृपा पंगु गिरि लंघै, अंधे कौं सब कुछ दरसाइ।।
बहिरौ सुनै, गूंग पुनि बोलै, रंक चलै सिर छत्र धराए।
सूरदास स्वामी करूनामय, बार-बार बंदौं तिहिं पाइ।।

प्रश्न 8. लेखकों व कवियों में से किसी एक लेखक अथवा कवि का जीवन - परिचय तथा उनकी रचना लिखें?
(
क)  मैथिलीशरण गुप्त
(ख) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(ग)  रामधारीसिंह
 
प्रश्न 9.  आपकी  पाठ्यपुस्तक में दिए गए श्लोकों में से कोई एक श्लोक लिखिए, जो इस प्रश्न-पत्र में न आया हो।
 
प्रश्न 10. निम्न में से किन्ही दो  प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में दें।
 
(क) वाराणसी नगरी कस्याः नद्याः कूले स्थिता?
(ख) अत्यन्तसरसह्रदयो यतः किं ग्रहीतासि?
(ग) कविः कोकिलं किं कथयति?